इंटरनेट कमाई का एक बहुत बड़ा जरिया बनता जा रहा है। केवल जरुरत है इसकी सही जानकारी की। यू-ट्यूब से बड़े ही नहीं बच्चे भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। एक 6 साल का बच्चा है जो यू-टयूब के जरिए हर महीने करोड़ों की कमाई कर रहा है। यही नहीं, फोर्ब्स की हाइएस्ट पेड यूट्यूब स्टॉर्स 2017 में इस बच्चे को 8वां स्थान मिला है।
4 साल की उम्र से शुरू किया काम
6 साल का रेयान यूट्यूब पर टवॉइस रिव्यू करता है। रेयान 4 साल की उम्र से टवॉइस रिव्यू करना शुरू किया था। जुलाई 2015 में रेयान की फैमिली ने रेयान टवॉइस रिव्यू नामक यूट्यूब चैनल बनाया और रेयान का पहला वीडियो अपलोड किया। यह वीडियो वायरल हो गया और उस वीडियो को 80 करोड़ बार देखा गया है।